Gujarat Assembly election 2022: अपने संसदीय क्षेत्र की सीटों को बचाना शाह के लिए साख का सवाल | Amit Shah

2022-12-03 1,464


#amitshah #gujaratassemblyelection2022 #bjp

गुजरात चुनाव के पहले चरण में कम मतदान की वजह से भाजपा, कांग्रेस और आप तीनों चिंतित हैं। हालांकि, तीनों का दावा है कि वे सरकार बनाने जा रहे हैं। बहरहाल, 93 सीटों पर पांच दिसंबर को होने वाले मतदान से पहले भाजपा ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है।...वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बेचराजी, विजापुर और गांधीनगर दक्षिण में चुनाव रैलियां की और वडोदरा में रोड शो किया। केंद्रीय मंत्री अमित शाह के संसदीय क्षेत्र गाधीनगर की ऐसी तो सीटें है जिनका अपना खास सियासी इतिहास है ये सीटें है साणंद और वेजलपुर आज इन खास सीटों पर हम बात करेंगे सबसे पहले बात करेंगे साणंद सीट की